मुलायम सिंह यादव की आत्‍मा की शांति के लिए अखिलेश ने कराया हवन-पूजन

आत्‍मा की शांति

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सैफई की प्रथा के अनुसार सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के 11वें दिन आज अखिलेश यादव ने सैफई में हवन पूजन कर उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के पूरा परिवार के साथ ही यूपी समेत देश के अन्‍य राज्‍यों से राजनीतिक हस्तियां भी आज सैफई पहुंची थीं।

शांति यज्ञ के दौरान अखिलेश के अलावा प्रतीक यादव, भाई शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल सिंह यादव, बहू डिंपल यादव व अपर्णा यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। अयोध्या से आए महंतों की मौजूदगी में अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत सभी परिजनों ने हवन में आहुतियां दीं। उनके संस्मरणों को साझा किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने हरिद्वार के गंगा घाट पर विसर्जित की मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, शिवपाल समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य रहें मौजूद

रस्म प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया और उन्हें दक्षिणा दी गई। गऊ दान भी करवाया गया। खाना बनाने के लिए कारीगर आगरा से बुलवाए गए थे। वहीं हवन के लिए आवास में बने पार्क में वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया था। सुबह नौ बजे अयोध्या से आए रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण सहित पांच पुरोहितों ने पूजन शुरू कराया।

यह भी पढ़ें- राजकीय सम्‍मान के साथ ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह पंचतत्‍व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

कार्यक्रम में भाकियू नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि नेता जी किसानों के नेता थे। पूर्व सांसद पप्पू यादव भी हवन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि नेता जी हमेशा पिता सा स्नेह मिला। भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने राष्ट्रवाद को सबसे ऊपर रखा। यही वजह है कि अच्छे काम पर उन्होंने मोदी की तारीफ भी की। ये बड़े नेता का आचरण है। उनके स्मरणों से सीखता रहूंगा।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली आखिरी सांस, मंगलवार को सैफई में होगा अंतिम संस्कार