मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, समर्थक व आम जनता समेत दिग्‍गज नेताओं ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह अंतिम दर्शन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्‍कार से पहले मंगलवार को सैफई के मेला ग्राउंड में बनें मंच पर उनका पार्थिव शरीर समर्थकों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए सपा नेता व कार्यकर्ता के अलावा हजारों आम लोगों की आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धांजलि देने वालों में यूपी समेत देशभर के दिग्‍गज नेता शामिल थे। लोगों ने नम आंखों से धरतीपुत्र व नेताजी की उपाधि से नवाजे गए मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को मुलायम सिंह के मेदांता में अंतिम सांस लेने के बाद कल ही यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली आखिरी सांस, मंगलवार को सैफई में होगा अंतिम संस्कार

वहीं आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पत्‍नी डिंपल यादव के साथ मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्‍कार के पहले की विधियां की। इस दौरान वहां मुलायम सिंह यादव के छोटे शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के कई अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद रहें।

यूपी के तमाम नेताओं के अलावा आज तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की अस्‍तपाल में बिगड़ी तबियत, मेदांता के ICU में किया गया शिफ्ट, सांस लेने में हो रही दिक्‍कत

इससे पहले मुलायम सिंह यादव को आजम खान, जयंत चौधरी, राकेश टिकैत, स्वामी प्रसाद मौर्य और अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि दी। शिवपाल यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और अन्य नेताओं और आम लोगों ने भी उत्तर प्रदेश के सैफई में दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह के निधन पर राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी व मायावती समेत देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

वहीं कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह के अंतिम संस्‍कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सीएम भूपेश बघेल, सीएम अरविन्द केजरीवाल, शरद यादव, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, सीएम नीतीश कुमार, सीएम ममता बनर्जी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम  ब्रजेश पाठक, अमिताभ बच्चन, उद्धव ठाकरे के अलावा अन्‍य दिग्‍गज पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- #MulayamSinghYadav: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, सीएम योगी ने कहा, एक संघर्षशील युग का अंत