बरेली के पार्षदों में मुलायम सिंह यादव को किडनी देने की मची होड़, तीन ने लिखा अखिलेश को पत्र

मुलायम सिंह को किडनी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की गुरुवार को भी मेदांत अस्‍पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। यूपी के लगभग हर जिले में सपाई उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं इस बीच यूपी के बरेली जिले के पार्षदों में अपने नेता को किडनी देने की होड़ मच गयी है।

बरेली के एक के बाद तीन पार्षदों के नाम सामने आएं हैं। इन पार्षदों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के अलावा मेदांता अस्‍पताल के निदेशक को पत्र लिखकर मुलायम सिंह को किडनी देने की इच्‍छा जताई है। तीनों ही पार्षदों ने सपा से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी और मुलायम सिंह यादव के जन्‍मदिन पर रक्‍तदान भी करते हैं।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की अस्‍तपाल में बिगड़ी तबियत, मेदांता के ICU में किया गया शिफ्ट, सांस लेने में हो रही दिक्‍कत

किडनी डेनेट करने की इच्‍छा जताने वालों में बरेली के वार्ड नंबर 52 से पार्षद शमीम अहमद, वार्ड 49 से पार्षद गौरव सक्सेना, वार्ड हजियापुर के पार्षद रईस मियां अब्बासी ने कहा है कि वह वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। पार्टी की छांव में आगे बढ़े हैं। इसी बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बीमारी की खबर उन्हें पता लगी तो वह उन्हें किडनी देने को तैयार हैं।

सभासदों का कहना है कि डॉक्‍टरों ने नेताजी की किडनी खराब होने की बात कही है। ऐसे में वह किडनी देने को तैयार हैं। उन्हें कभी भी हॉस्पिटल बुलाया जा सकता है। इन नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को किडनी देने में गर्व महसूस होने समेत अपने अन्‍य तर्क भी दिए हैं। वहीं इस मामले में अखिलेश यादव व अस्‍पताल की ओर से जवाब आना बाकी है।

यह भी पढ़ें- सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की हालत बनी है चिंताजनक, मेदांता के ICU में डॉक्‍टरों की टीम कर रही देख-रेख