मुलायम सिंह यादव के साढ़ू ने अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप, “बोले, नेताजी को बनाया बंधक, हालत बहुत खराब”

प्रमोद कुमार गुप्‍ता
प्रमोद कुमार गुप्‍ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू व पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्‍ता ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। प्रमोद गुप्‍ता ने अखिलेश पर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को ही बंधक बनाने का गुरुवार को मीडिया के सामने आरोप लगाया है।

आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रमोद गुप्‍ता ने कहा है कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को उनके आवास पर ही बंधक बना रखा है। उनको न सिर्फ बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा, बल्कि किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा। कोई मिलने भी जाता है तो कह दिया जाता है कि नेताजी अभी सो रहे। वर्तमान समय में नेताजी की हालत बहुत खराब है। नेताजी के साथ शिवपाल सिंह यादव जी को भी प्रताडि़त किया जा रहा है, हम लोग बहुत दुखी है।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के मेदांता में कोरोना को पटखनी देकर, लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के औरैया के बिधूना से विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह बुजुर्ग हो गए हैं। उनकी बात अब न अखिलेश सुनते हैं और न ही पार्टी में कोई सुनता है। अखिलेश ने मुलायम को बहुत रुलाया है। आज उनकी यह हालत अखिलेश की वजह से ही है। अब अखिलेश घडि़यालि आंसू बहाते हुए नेताजी को अपने साथ ही पार्टी कार्यालय ले जाते है, जन्‍मदिन के मौके पर उनका माइक छीन लिया गया, उन्‍हें बोलने नहीं दिया गया, यही सारी हरकतें उनके साथ की जा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होकर बोलीं, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा, पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगी चुनाव

वहीं आज प्रमोद गुप्‍ता ने भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पहुंचकर बीजेपी की सदस्‍यता भी ली। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि आज सपा में गुंडे, माफिया व नेताजी को अपशब्‍द कहने वालों का बोल-बाला है। साथ ही यह भी दावा किया है कि सपा के 20 विधायक उनके साथ आने के लिए तैयार हैं, यदि भाजपा अनुमति दे तो अखिलेश की नाक के बाल कहे जाने वाले विधायक रघुराज शाक्य, शिवकुमार बेरिया से लेकर कई विधायक अगले दो घंटे में भाजपा में होंगे। इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली थी।

यह भी पढ़ें- लक्ष्मीकांत बाजपेई के बयान का खंडन कर शिवपाल ने समर्थकों से भाजपा को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान