लखनऊ में दिनदहाड़े महिला CDRI कर्मी की बेरहमी से हत्‍या कर पांच लाख नकद व लाखों के गहने घर से लूट ले गए बदमाश

नाका में महिला की हत्या
मौके पर जांच करती पुलिस की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर एक ओर विरोधी दल योगी सरकार को निशाने पर लिए हैं। वहीं दूसरी ओर महिला सुरक्षा के मामले में लखनऊ की पुलिस लगातार फेल होती नजर आ रही है। सरोजनीनगर इलाके में घर में अकेली रह रही महिला की निर्मम हत्‍या के मामले में राजधानी पुलिस अभी तक हत्‍यारों को पहचान भी नहीं पायी थी कि आज दिनदहाड़ें एक बार फिर बदमाशों ने नाका इलाके में सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया।

राजेंद्र नगर के एक घर में घुसे बदमाशों ने महिला सीडीआरआइ कर्मी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्‍या कर दी। नाका कोतवाली से कुछ सौ मीटर पर हुई इस हत्‍या के बाद बदमाश घर से पांच लाख रुपए से ज्‍यादा की नकदी व लाखों रुपए के गहने भी लूटकर भाग निकले।

नाका में महिला की हत्या
हत्या के बाद किचन में मिली महिला की लाश।

यह भी पढ़ें- अब गोमतीनगर में महिला की हत्‍या, प्रदर्शन पर 12 दिन बाद पुलिस ने बरामद की सड़ी-गली लाश

बाद में घरवालों ने किचन में महिला की रक्‍तरंजित लाश देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएसपी दीपक कुमार, सीओ कैसरबाग के अलावा नाका पुलिस, फिंगर प्रिन्‍ट व डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्‍यारों का पता लगाने का दावा कर रही है।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर निवासी राजीव मेहरोत्रा की घर से ही कुछ ही दूरी पर हार्डवेयर व प्‍लाईवुड की शॉप है। पत्‍नी वीना मेहरोत्रा(54) सीडीआरआइ में लैब टेक्नीशियन थी। जबकि बेटी प्राइवेट नौकरी करती है। वहीं उनका बेटा नोएडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। सुबह बेटी नौकरी पर तो राजीव दुकान चले गए।

नाका में महिला की हत्या
कमरें में बिखरा सामान।

यह भी पढ़ें- घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका

दोपहर में वीना का भाई गोपाल आहूजा उससे मिलने पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के साथ ही अंदर से कोई जवाब नहीं मिलता देख इसकी जानकारी राजीव को दी। मौके पर पहुंचे राजीव के बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो राजीव गोपाल के साथ पड़ोसी की छत से होते हुए अपने घर में पहुंचा।

अंदर पहुंचने पर उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं किचन में वीना की रक्‍तरंजित लाश पड़ी थी। फर्श से लेकर किचन के प्‍लेटफॉर्म पर खून फैला था। वीना के गर्दन पर दोनों ओर चाकू से वार के करीब आधा दर्जन निशान थे। साथ ही बाईं कलाई की नस कटी थी और सिर के पिछले हिस्‍से पर भी चोट थी।

यह भी पढ़ें- तीन नहीं छह लोगों ने किया था कैंसर पीड़ित किशोरी से रेप, पुलिस छिपाती रही संख्या

कबाड़ी के साथ ही करीबी पर भी शक

घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है। उसको लेकर पुलिस अंदेशा जता रही थी, घटना में मृतका का कोई परिचित शामिल हो सकता है। वहीं घटना से पहले घर से कबाड़ ले जाने वाले कबाड़ी पर भी परिजनों ने संदेह जताया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। घर अंदर से बंद होने की वजह से समझा जा रहा है कि बदमाश पड़ोस के मकान से होते हुए छत के रास्‍ते घर में दाखिल हुए होंगे। घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्‍ते से वापस भाग निकले।

नाका में महिला की हत्या
वीना मेहरोत्रा। (फाइल फोटो)

व्‍यापारी ने बताई लूट की बात, पुलिस बोली पता नहीं

घटना के बाद व्‍यापारी राजीव ने पत्रकारों को बताया कि हत्‍या लूट के लिए की गयी है। हत्‍या करने के बाद बदमाश घर में रखा करीब पांच लाख रुपए और लाखों रुपए के गहने अपने साथ ले गए हैं। वहीं इंस्‍पेक्‍टर नाका का शाम तक कहना था कि राजीव मेहरोत्रा की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्‍या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्‍होंने नकदी और गहनों की बात का तहरीर में जिक्र नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत