आरयू वेब टीम। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व यूपी समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं इसका असर भी देश में सामने आने वाले कुल संक्रमितों की संख्या पर देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख के करीब पहुंच गयी। वहीं 501 नए मरीजों की आज पुष्टि होने के साथ ही देश में कोरोना से कुल जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक लाख 33 हजार के पार चला गया है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 45,209 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 लाख 95 हजार आठ सौ छह हो गई। वहीं कोरोना से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- अब UP में भी शादियों में शामिल होंगे सौ लोग, बढ़ते कोरोना के कारण मुख्यमंत्री ने विभागों को किया हाईअलर्ट
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन पांच लाख से कम बनी हुई है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई वहीं मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी है।
वहीं कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों की बात कि जाए तो देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी। 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख को पार कर गई।
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते कहर से कहीं लिमिटेड लॉकडाउन तो कहीं लगा नाइट कर्फ्यू, कई अन्य राज्य भी कर रहे विचार
इसके अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 नवंबर तक 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।