दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन मिले तीन हजार से ज्यादा मामले

कोरोना वायरस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब दोगुनी होती जा रही है। बीते एक सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमित मिलने वाले रोगियों की संख्या अब दोगुना तक पहुंच गई है। देश में शुक्रवार के कोरोना के तीन हजार से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 3095 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। इससे पहले कल यानी गुरुवार को कुल 3,016 मामले सामने आए थे। एक दिन में कोरोना के 79 मामले और बढ़ गए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 15 हजार के पार हो गए हैं। कोरोना के अभी 15208 सक्रिय केस हैं।

यह भी पढ़ें- फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, एक दिन में आए तीन हजार से अधिक मामले

वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा देश में 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लग चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले दो अक्तूबर 2022 को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना से 1,396 लोग ठीक भी हुए थे। एक दिन पहले सक्रिय मामले 13,509 थे, जो अब बढ़कर 15,208 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 2151 संक्रमित, पांच महीनों में सबसे ज्यादा केस मिले