भारत में 24 घंटे में मिलें कोरोना के सात हजार के पार मामले, 387 की मौत, चार सौ से अधिक हुए ओमीक्रॉन के केस

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। ओमीक्रॉन के खतरे के बीच बीते दिन के मुकाबले में आज कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में सात हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि मौत के आंकड़ों में भी तेजी आई है।

देश मे 24 में कोरोना संक्रमितों के 7,189 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 387 लोगों की मौत हो गई, जबकी  7,286 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुस संख्या 3,42,23,263 हो गई है। एक्टिव केसेज की बात करें तो  रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में अभी 77,032  एक्टिव मरीज हैं।

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 82 दिनों से दो फीसद से नीचे बनी हुई है। यह फिलहाल 0.65 फीसद है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसद है, यह 41 दिनों से एक फीसद से कम बनी हुई। एक तरफ जहां कोरोना के मामले में बढ़त देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 141.01 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों की चेतावनी, ओमीक्रॉन की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही उपाय

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के नए वेरिएंट यानी ओमीक्रॉन के मामले 415 पर पहुंच गया है। तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले को देखते हुए राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर गंभीर है और संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कई दिशा निर्देश जारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- सुपरमॉडल कमेटी ने चेताया, फरवरी में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, ओमीक्रॉन ही बनेगा वजह