आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ इको गार्डन में होली के त्योहार पर भी 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। आरक्षण घोटाले के विरोध व नियुक्ति की मांग को लेकर दलित व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने होली के अवसर पर शुक्रवार को अन्न न ग्रहण करने और होली का त्याग करने का फैसला लिया है।
इस संबंध में धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थी रवि शंकर पटेल का कहना है की 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार की शुरू से नीयत अच्छी नहीं थी। इसी वजह से ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया वहां भी सरकार अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख रही है। सुप्रीम कोर्ट से केवल तारीख पर तारीख मिलता है सुनवाई नहीं हो रही। साथ ही कहा कि हम लोगों ने होली पर एक दिन अन्न न ग्रहण करने का फैसला किया है। जब हमारे भविष्य ही अंधेरे में जा रहा है तो एक दिन का उत्सव मनाने से क्या फायदा।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन में दीप जलाकर मनाई दीपावली
वहीं अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम लोग पिछले पांच सालों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। होली-दीवाली जैसे तमाम महत्वपूर्ण त्योहार इसी इको गार्डन में मनाते हैं। जब सब लोग अपने परिवार के साथ खुशियां बांट रहे होते हैं उस समय हम लोग अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं। साथ ही कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाए। सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया है। बेरोजगार अभ्यर्थी पांच साल से रोजगार की आस में बैठे हैं।