आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिसंबर से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में मामूली त्रुटि के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर किए गए अभ्यर्थियों ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इतने दिन से हम धरने पर बैठे हैं, लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं हुई। अब हमने अनशन करने का निर्णय लिया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सभी अभ्यर्थी सुबह दस से शाम पांच बजे तक अन्न जल त्याग कर निशातगंज बेसिक शिक्षा निदेशालय के पीछे जीआइसी मैदान पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे। धरने पर बैठे अभ्यर्थी का कहना हैं कि जल्दबाजी में आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने प्राप्तांक गलत भर दिए हैं। तो कई ने जेंडर गलत लिखा दिया। कई ऐसे है जिन्होंने बीटीसी के स्थान पर विशिष्ट बीटीसी दर्ज कर दिया। बस इसी तरह की मानवीय त्रुटि के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: काउंसलिंग से वंचित अभ्यर्थियों ने किया एससीईआरटी का घेराव
साथ ही अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे पहले शिक्षक भर्ती में इस तरह की मानवीय भूल करने वालों को पांच बार सुधार का मौका दिया गया था। वो सभी चयनित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें एकबार सुधार का मौका नहीं मिला।
बता दें कि त्रुटि सुधार को लेकर ये अभ्यर्थी कड़काती ठंड में सात दिसंबर से धरने पर बैठे हैं। अभी एक जनवरी से केवल महिला अभ्यर्थी ही अनशन कर रहीं थीं, जिसमें से शनिवार को एक महिला अभ्यर्थी की तबीयत भी बिगड़ गई थी।