आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अंसल एपीआइ का बंधक जमीन बेचने समेत महाघोटाला सामने आने के बाद भी सूबे की राजधानी लखनऊ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बसाने वाले गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहें। आज शहीद पथ के ही पास स्थित दो इंटीग्रेटेड टाउनशिप में समय से काम पूरा नहीं होने, जर्जर सड़कें, ईब्ल्यूएस व एलआइजी भवन नहीं बनाने व विकास शुल्क जमा नहीं करने जैसी कई अन्य गड़बड़ी भी सामने आयी है।
उपरोक्त गड़बड़ियां प्रधिकरण के नियोजन अनुभाग की जगह खुद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने आज निरीक्षण कर पकड़ी है। टाउनशिप में विद्युत स्टेशन, एसटीपी, पार्क व सड़कों के अधूरे निर्माण पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए डेवलपर्स को विकास कार्य पूरा कराने का अल्टीमेटम देते हुए दोनों डेवलपर्स को दुर्बल व अल्प आय वर्ग के लिए जल्द से जल्द 20 प्रतिशत घर बनाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- हजारों निवेशकों से अरबों की ठगी पर सीएम योगी नाराज, कहा दर्ज कराएं अंसल ग्रुप पर FIR, दोषी अफसरों पर भी होगी कार्रवाई
साथ ही प्लानिंग से संबंधित प्राधिकरण टीम के अफसरों व इंजीनियरों को भी पूरी सावधानी और ईमानदारी के साथ विकास शुल्क की बकाया धनराशि की वसूली करने व बंधक संपत्ति की सत्यापन कराने समेत इंटीग्रेटेड टाउनशिप के कामों की मॉनिटरिंग करने को कहा है। जिससे कि जरूरतमंदों को बिना किसी ठगी के न सिर्फ समय से आवास मिल सके, बल्कि अंसल एपीआइ जैसा हजारों करोड़ के महाघोटाले का दाग एलडीए व लखनऊ पर फिर नहीं लगने पाये। साथ ही वीसी ने जिम्मेदार अफसरों सात दिन के अंदर कमियों पर रिपोर्ट भी मांगी है।
115 एकड़ में अमरावती बसा रहा टाउनशिप
एलडीए के मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम ने वीसी के निरीक्षण के बाद मीडिया से कहा है कि शहीद पथ के पास गांव मस्तेमऊ व बक्कास में अमरावती ग्रुप करीब 115 एकड़ में आइटी सिटी टाउनशिप विकसित कर रहा। आज उपाध्यक्ष ने सबसे पहले यहां नियोजन की टीम के साथ निरीक्षण किया।
सड़क व एक STP अधूरा तो दूसरा शुरू भी नहीं
निरीक्षण के दौरान अमरावती में ले-आउट प्लान के अनुसार आंतरिक सड़कों का निर्माण अधूरा मिला। इसके साथ ही दो एसटीपी बनाने की जगह विकासकर्ता ने एक का निर्माण भूतल तक और दूसरे का निर्माण शुरू ही नहीं कराया था। इसके अलावा विद्युत सब स्टेशन का निर्माण भी पूरा नहीं था। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराज होते हुए डेवलपर्स को सभी विकास कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये।
अमरावती ने तो तय फीस तक नहीं की जमा
इसके साथ ही समीक्षा में यह भी वीसी को आज पता चल गया कि अमरावती ग्रुप ने अभी तक निर्धारित फीस ही नहीं जमा किया है। इस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को धनराशि वसूलने के निर्देश दिये। हालांकि कितने करोड़ फीस बकाया है इस बारे में एलडीए की ओर से अभी खुलासा नहीं किया गया है।
दो महीने में ठीक हों सड़कें
अमरावती के बाद प्रथमेश कुमार शहीद पथ पुलिस मुख्यालय के पीछे 103 एकड़ में विकसित हो रही ओमैक्स ग्रुप की टाउनशिप का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां एप्रोच रोड व आंतरिक सड़कों की बेहद खराब हालत देख उपाध्यक्ष ने विकासकर्ता से जवाब तलब किया और ओमैक्स के प्रतिनिधियों को दो महीने के अंदर सड़कों की मरम्मत कराने का अल्टीमेटम दिया।
यह भी पढ़ें- एलडीए की बोर्ड बैठक में अंसल, ओमेक्स व गर्व बिल्डटेक की योजनाओं समेत इन फैसलों पर लगी मुहर, जनता से सीधे जुड़े मुद्दे रहे गायब
वहीं पार्क नहीं बनाने पर अधिकारियों ने अपना तर्क दिया कि टाउनशिप में भूमि विवाद के चलते ग्रीन एरिया व पार्क विकसित नहीं किया गया है। जिस पर उपाध्यक्ष ने विवाद का निस्तारण करा पार्क का विकास कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये।
जल्दी बनाओं EWS-LIG भवन
ओमैक्स व अमरावती ग्रूप की टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों के निर्माण की प्रगति भी काफी धीमी पायी गयी। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए विकासकर्ताओं को भवन निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये।
गरीबों का घर पहली प्राथमिकता
गरीबों के लिए आशियाना नहीं बनाने पर वीसी ने कहा कि दुर्बल व अल्प आय वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध कराना शासन की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें- ग्रीन जोन बनें NHAI के शहीद पथ की हरियाली के नाम पर जनता के 43 करोड़ फूंकेगा LDA!, टेंडर भी कराया टुकड़ों में, उठ रहें सवाल
सत्यापन करा, दें मॉरगेज रिर्पोट
साथ ही प्रथमेश कुमार ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों टाउनशिप में मॉरगेज/बंधक संपतियों का एक सप्ताह में सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। वीसी के निरीक्षण के बाद अनुमान लगाया जा रहा है मॉरगेज प्रापर्टी में हेर-फेर की बात सामने आती है डेवलपर्स के साथ प्राधिकरण में बैठे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।




















