चीन में 97 लोगों की मौत, 908 हुई कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या, 40 हजार से ज्‍यादा मामलों की पुष्टि

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। कोरोना वायरस का कहर चीन पर थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वायरस ने फिर 97 लोगों की जान ले ली है। वहीं इस संख्‍या के समाने आने के बाद अब चीन में कोरोना से जान गंवानों वालों की टोटल संख्‍या 908 हो गयी है। वहीं इस वायरस की चपेट में अब तक 40 हजार से अधिक लोग आ चुके है।

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण चीन में मरने वालों की संख्या 908 हो गई है और पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 40 हजार से अधिक हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार रविवार को कुल 97 लोगों की मौत हुई और इस घातक संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए हैं।

रविवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दो लोगों की अनहुइ में जान गयी है। वहीं हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है। वहीं इससे पहले शनिवार को 89 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन में लगे भूकंप के जबरदस्‍त झटके, लोगों में दहशत

आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है। उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है, जबकि कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

वहीं आंकड़ों के अनुसार पिछले दिनों के दौरान इन प्रांतों में नए पुष्ट मामलों की संख्या 890 थी, सोमवार को 731, मंगलवार को 731, बुधवार को 707, गुरुवार को 696, शुक्रवार को 558 और शनिवार को 509 थी।

यह भी पढ़ें- भारत में भी कोरोना वायरस की दस्‍तक, राजस्थान के बाद अब बिहार में चीन से लौटी छात्रा ICU में भर्ती