तीन सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर सपाई पहुंचें लखनऊ, अखिलेश ने कहा, इससे समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने में मिलेगी सहायता

समाजवादी विचार पदयात्रा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महात्‍मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के मौके पर बीती 30 जनवरी को मैनपुरी से निकाली गयी समाजवादी विचार पदयात्रा सोमवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्‍यालय पर पहुंचकर समाप्‍त हुई। करीब तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचें सपाईयों का अखिलेश यादव ने यहां स्‍वागत किया।

इस दौरान पदयात्रा में शामिल करीब दो सौ सपाईयों को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि पदयात्री आलू और सरसों के खेतों में काम करते किसानों, गांव की गलियों और कारोबारियों से संपर्क करते हुए यहां पहुंचें हैं। साथ ही उन्होंने मौसम की मार सहते हुए यात्रा पूरी की है। इस साहस के लिए वे बधाई के पात्र हैं। उनकी इस पदयात्रा से समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। साथ ही साल 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए भी जनसमर्थन हासिल होगा।

वहीं सपा अध्‍यक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार असली मुद्दों पर बात करने के बजाय उलझाने का काम करती है। दलितों-पिछड़ों के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई है भाजपा साजिशन उसको समाप्त करना चाहती है। संसद में और बाहर हम जनगणना में जातियों की गणना की मांग करते आए हैं। हमारी मांग है ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी‘। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जनगणना में जाति के आंकड़े नहीं दिए। उसी रास्ते पर अब भाजपा चल रही है।

यह भी पढ़ें- रणजीत बच्‍चन की हत्‍या पर अखिलेश ने मांगा योगी सरकार से इस्‍तीफा

उन्होंने कहा अगर जनगणना में जातियों की गणना हो जाए तो आबादी के हिसाब से सबको अपना हक और सम्मान मिल सकेगा। इससे किसी को नाराजगी नहीं होगी, लेकिन भाजपा हिन्दू-मुस्लिम की दीवार खड़ी कराती है। वह आपस में लड़ाई करके नफरत पैदा करती है। सपा सामाजिक रिश्तों में खाई नहीं पैदा होने देगी। डॉ. राम मनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक न्याय के लिए समानता के इन्हीं अवसरों के लिए संघर्षरत रहे।

इस दौरान तीन सौ किलोमीटर की समाजवादी विचार पदयात्रा के संयोजक रावल सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, मैनपुरी के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,  प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, सांसद तेज प्रताप यादव, पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक एसआरएस यादव, अरविंद कुमार सिंह, राजेश यादव राजू, मोहम्‍मद रेहान, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित पूर्व नगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी समेत सपा के अन्‍य नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का BJP पर निशाना, छुटभैये नेता ही नहीं मंत्री व CM भी कर रहें निम्‍नस्‍तरीय भाषा का इस्‍तेमाल, हाईकोर्ट व चुनाव आयोग करे कार्रवाई