आरयू संवाददाता,आगरा। यूपी में आज एक भीषण हादसा हो गया है। जलेसर से आगरा आ रही यात्रियों से भरी बस शनिवार को जमाल नगर भैंस के पास खाई में गिर पड़ी। बस में सवार 30 से अधिक यात्री हादसे में घायल हो गए। पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बस के शीशे तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लाए अस्पताल पहुंचाया।
हादसा शनिवार शाम करीब चार बजे हुआ। जलेसर की तरफ से एक प्राइवेट बस सवारियां लेकर आगरा की तरफ जा रही थी। जमाल नगर भैंस स्थिति रेलवे ओवर ब्रिज को पार करते समय बस अचानक अनियंत्रित हो गई और ओवर ब्रिज के किनारे खाई में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही चालक फरार हो गया। बस के पलट जाने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने तत्काल ही घायल सवारियों को एसएन हॉस्पिटल आगरा में भेजना शुरू कर दिया।
इनमें से कुछ यात्रियों को मजदूरों और ग्रामीणों ने जमाल नगर भैंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ को आंवलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत
घायलों में प्रेम शंकर पुत्र बाबूलाल निवासी जामपुर थाना बरहन , कमलेश निवासी गांव बरई सिकन्दरा राऊ, सीमा निवासी सिकन्दरा राऊ, शिवांग निवासी जलेसर, राधा निवासी बुढाना ताजगंज आगरा, दीपक शर्मा निवासी जलेसर एटा, आकाश पुत्र राकेश निवासी जलेसर एटा, रत्नेश शर्मा पत्नी दीपक शर्मा निवासी जलेस , मूल चन्द निवासी नाई की सराय टेढी बगिया आगरा आदि के नाम अभी तक पता लग सके हैं।