आरयू संवाददाता, लखनऊ/शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शामली में एक बदमाश को एके-47 और 13 हजार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र की कादरगढ़ चौकी पर मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग दौरान बदमाश अनिल उर्फ पिंटू गांव हडोली निवासी को एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार किया है, इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गए।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना नाम अनिल उर्फ पिंटू, गांव हडोली शहाबुद्दीन पुर, थाना भोरा कला, जनपद शामली बताया है। पकड़ा गया आरोपित संजीव गैंग का सदस्य हैं।
शामली के एसपी ने बताया, “पुलिस टीम को युवक की सूचना मिली थी। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अपराधी ने 11 लाख रुपए देकर ये हथियार खरीदे थे।” कार में सवार तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर से कादरगढ़ होते हरियाणा जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- मंच से गृह मंत्री अमित शाह का सपा पर हमला, अखिलेश सरकार में आजमगढ़ में खुली जीप में AK-47 लेकर घूमते थे गुंडे-माफिया
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, कदरगढ़ चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी, विजय त्यागी ने पुलिस कर्मियों के साथ कादरगढ़ चौकी पर चेकिंग से घेराबंदी की। घेराबंदी दौरान अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने एके-47 राइफल, 13000 कारतूस बरामद किया है।