आरयू वेब टीम। शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा, जबकि मुख्यमंत्रियों को बताया गया था कि प्रधानमंत्री कोविड पर बैठक करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट/कर कम करने की अपील की है।
मीडिया से बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्रियों को बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी कोविड पर बैठक करेंगे। पेट्रोल-डीजल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा, यह सही नहीं है। पीएम मोदी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने जवाब दिया है।
वहीं विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि कोविड के हालात पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ईंधन के मूल्य का विषय उठाकर और राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के लिए कहकर उन्होंने राजनीति की, हालांकि भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें पाखंड नजर आता है और आरोप लगाया कि प्रत्येक लीटर पेट्रोल से विपक्षी दलों के शासन वाले राज्य भाजपा शासित राज्यों से दोगुनी आय अर्जित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों संग बैठक में PM मोदी ने कहा, कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं, हमें अलर्ट रहने की जरूरत
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राज्यों के साथ बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का मुद्दा छेड़ते हुए मुख्यमंत्रियों से वैट कम करने की अपील की। उन्होंने कहा था कि पिछले साल नवंबर महीने में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के बावजूद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम ना करके इन राज्यों की जनता के साथ अन्याय किया है।