आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। नाका इलाके के शीतल धर्मशाला के पास पेट की आग बुझाने के लिए कबाड़ बीनने के दौरान यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कूड़ा बीनने वाला युवक इलाके में रोज की तरह अपना काम कर रहा था। उसी दौरान ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गया और करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक टांसफाॅर्मर के पास पड़ी शराब की बोतल चुन रहा था। तभी ट्रांसफॉर्मर में बियर की कैन फंसी देख उसको निकालने लगा और करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच में जुट गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पीछे बियर और शराब की दुकान है। यहां देर रात तक पियक्कड़ और अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। बियर और शराब पीने के बाद नशेड़ी सड़क से लेकर ट्रांसफार्मर के अंदर तक बियर की कैन और शराब की बोतल फेंक देते हैं। युवक को ट्रांसफार्मर के अंदर पड़ी बियर की कैन को उठाने के चक्कर मे अपनी जान गंवानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दो बच्चों-महिला समेत चार की मौत, दो की हालत गंभीर
साथ ही आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर के पास किसी तरह का कूड़ा न हो यह देखने की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर जेई, एसडीओ और एक्सईएन की है, लेकिन वह लोग यह काम नहीं करते है। गर्मी के दिनों में अक्सर आग भी इस चक्कर में लग जाती है।