आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 49वां जन्मदिन आज है। इस मौके पर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में एक से पांचवां स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए। साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि हम तो कुछ ही लोगों को लैपटॉप दे सकते हैं। वहीं योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार चाहे तो सभी बच्चों को लैपटॉप दे सकती है। सरकार को बच्चियों को स्कूटी भी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इसके जरिये सरकार को याद दिला रहे हैं कि वह अपना वादा निभाए।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने मेधावी छात्रों-छात्रों को लैपटॉप दिया है। अब योगी सरकार स्कूटी देगी या नहीं, यह तो आने वाला समय बताएगा। सपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार हमारी नहीं है। हमने कुछ ही लोगों को लैपटॉप दिया है। सरकार याद करे अपने वादे को पूरा करें। अखिलेश ने कहा सरकार ने पहले लैपटॉप नहीं दिया था। अबकी लैपटॉप देगी, ये देखना वाला होगा। सबको लैपटॉप सरकार दे, स्कूटी कब देगी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन, सपा सांसद-विधायकों ने किए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर
साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, “मेधावी छात्रों को बहुत बहुत बधाई, जो मेहनत करते हैं उन्हें फल जरूर मिलता है। अपने परिवार और समाज का मान सम्मान बढ़ाया। आपने परीक्षा दी, मेहनत की और टॉप किया। आप टॉपर हैं, आपसे समाज को उम्मीद है। समाज की सेवा करे और सपनों को पूरा करें। जो परिश्रम करते हैं वो आगे बढ़ते हैं।”
वहीं 49 साल के हुए अखिलेश के जन्मदिन के अवसर पर सपा के महानगर अध्यक्ष की तरफ से कार्यालय के बाहर भंडारे का आयोजन किया और कार्यकर्ताओं ने केक भी काटे।