आरयू वेब टीम। श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में नाका पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। अचानक हुए इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। बाद में इनमें से एक घायल असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान की मौत की खबर लगते ही उनके परिजनों में रोना-पीटना मचा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये आतंकी हमला श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में हुआ। यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला माना जाता है। यहां लोगों के बीच छुपे आतंकियों ने पुलिस की नाका पार्टी पर घात लगाकर हमला किया और निकल भागे। इस हमले में एएसआइ मुश्ताक अहमद बुरी तरह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हमले में दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाल बाजार स्थित जीडी गोयनका स्कूल के बाहर आतंकियों ने नाका पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस ने फौरन जवाबी कार्रवाई की और हमले को नाकाम कर दिया, लेकिन हमलावर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
उधर, आतंकी हमले की खबर मिलते ही इलाके को सील कर दिया गया है और सेना और पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरु की।