आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऊर्जा दिवस और बिजली महोत्सव में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले केवल चार जिले वीआइपी हुआ करते थे। अब राज्य के प्रत्येक शहर और गांव को वीआइपी बनाना है।
इस अवसर पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाले 17 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार बनने से पहले यूपी में लगभग 1.21 लाख गांव ऐसे थे, जहां आजादी के बाद से बिजली पहुंच नहीं सकी थी।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत 1.43 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए तमाम घरों को बिजली देने का कार्य करना है। सीएम ने कहा कि देश के प्रत्येक शहर और गांव को ऊर्जा के क्षेत्र में वीआइपी बनाना है। पहले राज्य के चार जिले ऊर्जा के लिए वीआइपी हुआ करते थे।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, कोविड अस्पतालों में मंकीपॉक्स के लिए भी रखें दस बेड आरक्षित
साथ ही सीएम ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिलिंग, कलेक्शन बढ़ाकर ऊर्जा विभाग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करें। सीएम योगी ने शनिवार को लोकभवन में 2000 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाए गए 17 विद्युत उपकेन्दों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन नए उपकेंद्रों के शुरू होने से दर्जनों जिलों में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार बचे हुए प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाएगी।