आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व विधायक आजम खान की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई है। सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद रामपुर के विधायक को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आजम खान निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम उनका इलाज में लगी है।
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर की तरफ से आज एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है कि बुधवार रात को आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनको मेदांता के आइसीयू विभाग में भर्ती कराया गया था। आज सपा नेता की सभी जरूरी जांच के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- आजम खान की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में कराया गया भर्ती
बता दें कि सीतापुर जेल में बंद होने के दौरान भी आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी। कोरोना की शिकायत के दौरान भी उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उस दौरान भी उनको डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। जेल में रहने के दौरान उनकी दो बार तबीयत बिगड़ गई थी। 20 मई को आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। अब एक बार फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
जेल में रहने के दौरान भी आजम खान को दो बार मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल वह मई 2021 में कोरोना से संकर्मित हो गए थे। अब एक बार फिर से आजम खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसके बाद वह फिर से मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं।