आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को लखनऊ की साइबर सेल ने रविवार को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस की टीमें और साइबर सेल की विशेष टीमें इस आरोपी की तलाश में थी। उसकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर आज उसे सुशांत गोल्फ सिटी थाने लाइ है। इस बारे में भरतपुर पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को कुछ दिन पहले सरफराज नाम के एक युवक ने धमकी दी थी। उसने कहा था कि वह मुख्यमंत्री की जान ले लेगा। उसके बारे में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। लखनऊ पुलिस ने आरोपित की लोकेशन तलाश करने के लिए साइबर थाना पुलिस की मदद ली थी। साइबर थाना पुलिस पिछले तीन-चार दिन से लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी और बाद में इसकी लोकेशन भरतपुर के जुरहरा थाना क्षेत्र में मिली ।
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी का मामला देवेंद्र तिवारी के घर मिले एक लेटर से सामने आया। आलमबाग में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर 13 अगस्त को एक लावारिश बैग मिला था। इस बैग में धमकी भरी एक चिट्ठी मिली। इसमें सीएम योगी और देवंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुट गई कि यह बैग आखिर कहां से आया और किसने पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- CM योगी को तीन दिन में बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि सीएम योगी को इससे पहले भी दो बार धमकी मिली थी। दो अगस्त और आठ अगस्त को सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सोनू नाम के युवक ने ‘लेडी डॉन’ नामक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें सीएम उसने योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमला करने और गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।