आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इनमें आबकारी, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत कई विभागों के प्रस्तावों पर सर्व सहमति से मुहर लगी। इसके साथ ही डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति को मंजूरी मिली है, तो वहीं लखनऊ के कुकरैल नाइट सफारी के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है।
कैबिनेट की बैठक में इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा जवाहर विधुत निगम और जल विधुत निगम लिमटेड का विलय करने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ का मौजूदा जू कुकरैल में स्थान्तरित होगा। इसके अलावा लखनऊ के कुकरैल में नाइट सफारी बनाने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
साथ ही डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति की भी मंजूरी मिल गई है। नान बुंदेलखंड में निवेश करने पर 500 करोड़ की कैपिटल सब्सिडी मिलेगी। निवेश करने का समय भी सात और पांच साल तय किया गया है, जबकि प्रतापगढ़ मे मंधाता नई नगर पंचायत के गठन की मंजूरी मिल गई है। वहीं जौनपुर मे नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर का विस्तार किए जाने का निर्णय भी लिया गया है।
किया गया जेल मैनुअल में बदलाव
इसके साथ ही केंद्र के निर्देश पर जेल मैनुअल में बदलाव किया गया है। पुराने हथियार के साथ ही नए हथियार भी शामिल होंगे। लॉकअप और काला पानी की व्यवस्था खत्म की जाएगी। जेल चार श्रेणी में बंदियों की संख्या के आधार पर होगी। साथ ही लखनऊ, ललितपुर, गौतम बुद्ध नगर और आजमगढ़ जेल में कुख्यात अपराधी रखे जाएंगे। एक अहम प्रस्ताव ये भी पास हुआ है, जिसके तहत जेल में जन्म लेने वाले बच्चों का नाम करण कराया जाएगा। रोजा और व्रत में खजूर व फल मिलेंगे। जेल में महिला कैदियों को मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 55 प्रस्ताव पास, 18 नगर पंचायत व 20 नगर पालिकाएं बढ़ीं
ये प्रस्ताव भी हुए पास-
तीन कंपनियों को मर्ज कर एक कंपनी बनाया जाएगा, पहली कंपनी राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम, जवाहर विद्युत उत्पादन निगम। ये तीनों अब एक कंपनी के रुप में कार्य करेंगी। यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम के नाम से यह नयी कंपनी होगी।
नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी,नई नगर पंचायत प्रतापगढ़ की मान्धाता, जौनपुर की मुगरा बादशाहपुर को मंजूरी।
औद्योगिक विकास (डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
जनवरी में होने वाली दस लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निर्देश।
जनपद अलीगढ़ में फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट संचालित है, इसके अपग्रेडेशन करने के प्रस्ताव को मंजूरी, 17 कोर्स के संचालन का प्रस्ताव पास।
गृह/कारागार विभाग द्वारा-रामपुर में अग्निशमन केंद्र में आवासीय/अनावासीय भवन निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी।