योगी की कैबिनेट में छह प्रस्ताव पर लगी मुहर, पीएम मोदी का भी जताया आभार

योगी की कैबिनेट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें दो प्रस्ताव औद्योगिक विकास क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और दो प्रस्ताव शिक्षा विभाग से और अन्य दो से जुड़े हुए हैं। इस दौरान कैबिनेट बैठक में प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी सरकार के मंत्रियों को सुशासन का मंत्र देने के लिए संबोधित करने पर आभार जताया गया। कैबिनेट ने पीएम मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

योगी मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को लोकभवन में सम्‍पन्‍न हुई बैठक के बाद बाहर आए मंत्रीगणों ने मीड‍िया से बातचीत में बैठक के संबंध में बताया कि कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास से जुड़े दो प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

वहीं प्रदेश में बन रहे पगोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े संशोधन विभा विधेयक पर भी प्रस्ताव पारित किया गया है। तो वही छठवां प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा से जुड़ा भी पारित किया गया है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में CM योगी ने 144 करोड़ की परियोजनाओ का किया लोकार्पण व शिलान्यास, अधिकारियों को लेकर कही ये खास बात

वहीं, मंत्री राकेश सचान ने कैबिनेट बैठक के बारे में बताया कि सोमवार की शाम को पहली बार प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बात की थी। प्रोटोकॉल तोड़कर उन्‍होंने मंत्रियों को बातचीत में सुझाव दिए। मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री को आभार दिया है। आगामी विधानसभा सत्र के संबंध में भी चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, अभियान चला निर्माणाधीन परियोजनाओं को कराएं पूरा, फोन न उठाने वाले अफसरों को भी दी सुधरने की चेतावनी