लखनऊ-कानपुर को 42 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दे बोले सीएम योगी, प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग

इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते सीएम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास से 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई। लखनऊ और कानपुर महानगरों को इलेक्ट्रिक बसों की एक और खेप मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद मिली है। 42 में से 34 बसें लखनऊ को मिली हैं और आठ बसें कानपुर को मिलीं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाने में जो सफलता प्राप्त हुई है। गुरुवार को यहां पर इलेक्ट्रिक बसों को प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर में इस सेवा का शुभारंभ हो रहा है। पिछले पांच वर्षों के अंदर नगर विकास ने तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। देश के अंदर सौ सिटी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है उनमें से दस उत्तर प्रदेश के अंदर हैं और उन दस में भी जो टॉप टेन सिटी हैं जिन पर बेहतरीन कार्य हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उसमें उत्तर प्रदेश के दो शहर हैं। आगरा और वाराणसी जो स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में सफल हुए हैं। शेष जो नगर निगम है। उन्हें भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए राज्य की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जो कार्य आगे बढ़े हैं इसमें से आईटीएमएस की जो व्यवस्था है उसमें कोविड कालखंड में आईसीसीसी के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में कोविड़ प्रबंधन में भी बेहतरीन मदद हम लोगों को की है. उसी के मॉडल को हम लोगों ने न केवल अपने 17 स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए नगर निकायों में बल्कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में लागू करते हुए उत्तर प्रदेश के अंदर कोविड प्रबंधन के एक बेहतरीन मॉडल को प्रस्तुत करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 16 प्रस्ताव पर लगी मुहर, डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर पिछले पांच सालों में मेट्रो के संचालन में भी हमें सफलता प्राप्त हुई है। आज देश के अंदर किसी राज्य के अंदर सर्वाधिक शहरी क्षेत्रों में मेट्रो का संचालन उत्तर प्रदेश कर रहा है जिनमें पांच शहर ऐसे हैं जहां पर मेट्रो संचालित हो रही है। आगरा में मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले पांच साल के अंदर क्षेत्र में 17 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा से आच्छादित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भी व्यक्तिगत शौचालय बना कर दिया, शौचालयों का निर्माण किया है।

योगी ने आगे कहा कि कोई भी अब जब लखनऊ में आता है कानपुर में जाता है या उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में जाता है सबसे पौराणिक सिटी वाराणसी जाता है तो एक बात जरूर बोलता है कि बहुत सुंदर है साफ-सुथरी है। सुंदरता का मानक स्वच्छता से होता है और स्वच्छता है तो लोग उसके बारे में चर्चा भी करते हैं और उस चर्चा का हिस्सा आज उत्तर प्रदेश बना है। प्रधानमंत्री का विजन था स्वच्छ भारत मिशन दो अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें- बोले सीएम योगी, समृद्ध व सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर करना होगा प्रयास