दोबारा संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया हेल्पलेस, लिखा दो टीके व बूस्‍टर डोज के बाद भी हो गया कोरोना

अमिताभ बच्चन को कोरोना

आरयू वेब टीम। बालीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन फिर से कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और फिलहाल क्वारेंटाइन  हैं। दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने को लेकर बिग बी ने आज अपना अनुभव और भावनाएं साझा की हैं। अमिताभ ने कहा कि वह कई सावधानियों के बाद भी फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जैसा कि टीके की दो खुराक (प्लस एक बूस्टर) और जनता के साथ बातचीत करने से परहेज करना।

गुरुवार की सुबह, अभिनेता ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया कि “कोविड जीत गया और विजयी होकर आया।” साथ ही लिखा, “चिकित्सा और डॉक्टरों का पेशा बहुत परिष्कृत और प्रशंसनीय है, कि उनकी सोच या उनके क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास भी एक भ्रम होगा। हर किसी को विज्ञान में अपना विश्वास रखना चाहिए। यह स्वीकार करते हुए कि वह ‘असहाय’ महसूस करते हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “यह असहायता है जो प्रणाली पर आक्रमण करती है और यह आश्वासन कि बहुत से लोग सब कुछ ठीक कर देते हैं, उनमें से सबसे साहसी है, लेकिन हमेशा उनके लिए शाश्वत आशंकाएं होती हैं।”

यह भी पढ़ें- अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या व आराध्या बच्चन भी पाईं गईं कोरोना पॉजिटिव

अमिताभ ने यह भी कहा कि वह अपने करियर में अक्सर ‘आइसोलेशन’ चाहते थे, लेकिन इस तरह तो बिल्कुल नहीं। अपने ब्लॉग के अंत में उन्होंने यह घोषणा की कि वह ‘स्वास्थ्य बुलेटिन’ प्रदान नहीं करेंगे, लेकिन प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें अपने ठीक होने के बारे में अपडेट रखेंगे

बता दें इससे पहले अमिताभ 2020 में पहली लहर के दौरान वायरस से संक्रमित होने वाले कुछ पहले भारतीय सेलेब्स में से एक थे, और उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल में भी कई दिन बिताए थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आईं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत, खुद को किया क्‍वारेंटाइन