आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ, सीतापुर, गोरखपुर समेत कई जिलों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई, जिसका केंद्र 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में तकरीबन 82 किमी की गहराई में रहा। गनीमत रही कि इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई। भूकंप के चलते कई जगाहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 1.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं कई जगहों पर जहां जन्माष्टमी का उत्सव चल रहा था वहां भी लोग घबराकर पंडालों से बाहर की ओर निकल आए। लोगों ने बताया कि झटका इतना अधिक तेज था कि घरों में रखे सामान भी हिलते हुए नजर आए।
जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल औऱ भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय ने जानकारी दी कि इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है। भूकंप के केंद्र बिंदु पर बने घरों की दीवारों में दरारे आ सकती हैं। इसी के साथ कुछ दूरी पर उसके झटके भी महसूस किए जा सकते हैं, हालांकि इस तीव्रता से कई भी हताहत नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- देश के दो शहरों में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में यह झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और फोन के जरिए एक दूसरे के कुशलक्षेम की पुष्टि करने लगे, हालांकि देर रात आए इन झटकों का कई लोगों को पता भी नहीं चला और सुबह जागने पर इसका पता चलने पर चर्चाएं शुरू हो गयीं।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उत्तराखंड में आए झटकों की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। एनसीएस के अनुसार जम्मू कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में रिक्टर पैमान पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था।