आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है। 16 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। बुधवार की शाम अवनीश अवस्थी रिटायर हो गए। इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय प्रसाद को गृह विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब उन्हें पूरी तरह से इस पद पर बैठा दिया गया है। वहीं गुरुवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार प्रतीक्षारत सीनियर आईएएस अधिकारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं सीनियर आइएएस अधिकारी नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। इन्हें सरकार के करीबी अधिकारियों में गिना जाता था, लेकिन अब नवनीत सहगल से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग ले लिया गया है।
इसके अलावा अमित मोहन प्रसाद को भी स्वास्थ्य विभाग से हटा दिया गया है। अमित मोहन की कार्यप्रणाली से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी नाराज चल रहे थे। अब अमित मोहन प्रसाद को एमएसएमई, खादी, हस्तकरघा जैसे विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके तबादले को ब्यूरोक्रेसी और राजनेताओं के बीच की भिड़ंत का सबसे बड़े उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अवनीश अवस्थी हुए रिटायर, संजय प्रसाद संभालेंगे गृह व यूपीडा समेत अन्य विभागों की जिम्मेदारी
वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा को यूपी का नया हेल्थ सेक्रेट्री बनाया गया है, जबकि हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है। वहीं, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को अब प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा का भी अतिरिक्त तौर पर चार्ज मिला है।
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी-