पाकिस्तान ने की अरनिया सेक्टर में फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बाढ़ की तबाही से त्रस्त पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान की ओर से भारत को अस्थिर करने की लगातार कोशिश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में मंगलवार को पाक रेंजर्स की ओर से सीजफायर के नियमों का उल्लंघन किया गया, हालांकि मुस्तैद सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

सीमा सुरक्षाबल जम्मू के पीआरओ ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। आज सुबह अलर्ट बीएसएफ जम्मू के जवानों ने अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से अकारण हुई फायरिंग का करारा जवाब दिया, हालांकि फायरिंग की इस घटना में बीएसएफ जवानों को किसी तरह के नुकसान या घायल होने की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, पांच घायल, हमलावर दोनों आतंकवादी भी ढेर

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन होने के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई बीएसएफ ने सीजफायर वायलेशन पर कड़ा एतराज जताया है। बीएसएफ ने बयान जारी कर कहा कि 25 फरवरी 2021 को दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर करार किया गया था, लेकिन आज पाकिस्तान में अरनिया सेक्टर में सीजफायर तोड़ा गया जिसका बीएसएफ ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद