आरयू ब्यूरो, लखनऊ/पीलीभीत। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। दौरे की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद डिप्टी सीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे, इस दौरान उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करीब एक बजे पीलीभीत के पुलिस लाइन परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद बृजेश पाठक काफिले के साथ भाजपा कार्यालय रवाना हो गए। कार्यालय पर बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता हर पार्टी की रेस होती है। भाजपा के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करते हैं, जिसका परिणाम है कि हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है।
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव मौर्या की सुरक्षा में चूक, पटरी दुकानदारों ने काफिला रोक पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, सौंपा शिकायती पत्र
बृजेश पाठक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 730 पर उनके काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे एक एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटवा कर आवागमन चालू कराया।
उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कार्य प्रगति की हकीकत देखी और संस्था को तेजी के साथ कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए। बृजेश पाठक ने दौरे के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती तमाम मरीजों से बृजेश पाठक ने बातचीत की और उनके अनुभव को साझा किया।