आरयू वेब टीम। भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल क्यूआरएसएएम प्रणाली के छह परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के रूप में उड़ान परीक्षण किए गए हैं
इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया गया। ये मिसाइल तीन किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन की मिसाइलों, विमानों, हेलिकाप्टर और ड्रोन्स को नष्ट कर सकती हैं।
मिसाइल की खासियत के बारे में बात करें तो इस मिसाइल की लंबाई 98 फीट है, जोकि 5758 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ती है। इससे दुश्मन को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाता और ये किसी भी मौसम में और किसी भी जगह से दागी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का DRDO व नौसेना ने किया सफल परीक्षण
वहीं दुश्मन इसके कम्यूनिकेशन सिस्टम में रुकावट नहीं कर सकते हैं। इसकी मदद से दुश्मन के रडार को फेल किया जा सकता है। एक बार लक्ष्य लाॅक हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता है।