आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से बदमाशों ने ताबड़तोड़ सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देना तेज कर दिया है। गुरुवार को इसी क्रम में लुटेरों ने पारा इलाके में पैकेट वाले दूध कारोबारी को गोली मारकार नोटों से भरा बैग लूट लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पारा पुलिस ने घायल को पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल में कारोबारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- तालकटोरा में सिर कूंच पत्नी की हत्या कर ठेकेदार ने खुद भी फांसी लगा दी जान, कोचिंग से लौटे बेटे तो घर में मिली दोनों की लाश, दो महीने से चल रहा था विवाद
पारा पुलिस के अनुसार नमस्ते इण्डिया दूध कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर कुलदीप मिश्रा (28) पारा की आदर्श विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। लगभग रोज की तरह दुकानदारों से पेमेंट का कलेक्शन कर कुलदीप अपनी बाइक से दोपहर दो बजे लौट रहे थे, तभी घर से करीब ढाई सौ मीटर पहले घात लगाए दो बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा कर नोटों का बैग छीनना चाहा तो कुलदीप ने विरोध कर दिया। जिसके बाद कुलदीप की कनपटी पर गोली मार बदमाश बैग छीनकर रिंग रोड की ओर भाग निकले।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: घर में घुस बदमाशों ने महिला की कर दी निर्मम हत्या, कमरा बंदकर पति-पत्नी ने बचाई जान, जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर पर लगा आरोप
दिनदहाड़े गोली चलने व गोली लगने से सड़क पर गिरे खून से लथपथ कुलदीप को देख इलाके में दहशत फैल गयी। कुछ ही देर में कुलदीप के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें कुछ ही दूरी पर स्थित ऐरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
कुलदीप के भांजे आदि पांडेय ने मीडिया को बताया कि कुलदीप के पास बैग में लगभग 70 से 80 हजार रुपए की नकदी व मोबाईल फोन था। साथ ही बताया कि मामा कुलदीप का दूध वाला डाला नरेन्द्र कुमार चलाता है। आज सुबह नरेन्द्र पारा की कांशीराम कालोनी, सदरौना, डूडा कालोनी सहित कई इलाकों में दूध की सप्लाई देने गया था और जिसका पैसा वसूलने के लिए मामा कुलदीप गए थे और पैसा लेकर वापस घर आ रहे थे।
उपायुक्त दक्षिण राहुल राज ने बताया कि दिन में दो बजे बाइकसवार दो लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।