मुख्‍यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन सहित 17 PCS बनें IAS अफसर

आइएएस अधिकारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में तैनात 17 पीसीएस अफसरों का आज प्रमोशन कर दिया गया है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद योगी सरकार ने मंगलवार को प्रमोशन से जुड़ा आदेश भी जारी हो गया है। आइएएस अफसर बनने वालों में सीएम योगी के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व कई विभागों के विशेष सचिव समेत कुल 17 अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में 13 IAS व 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, झांसी समेत तीन मंडल के कमिश्‍नर व वाराणसी सहित पांच जिलों के बदले DM

जिनमें विशेष सचिव आवास सुनील कुमार सिंह व डा. अल्का वर्मा, विशेष सचिव  लोक निर्माण विभाग कामता प्रसाद सिंह, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्‍त  शाखा राम सहाय यादव, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अतुल सिंह, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा संतोष कुमार, विशेष सचिव एवं अपर राज्य संपत्ति अधिकारी सतीश पाल, विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मदन सिंह गब्र्याल को आज पदोनत्ति मिली है।

यह भी पढ़ें- एलडीए सचिव पवन गंगवार समेत 25 PCS अफसरों को IAS व 12 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में मिली प्रोन्नति

इसके अलावा एडीएम प्रशासन लखनऊ विपिन कुमार मिश्रा, रजिस्ट्रार केजीएमयू लखनऊ रेखा एस चौहान, मुख्य महाप्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम राम सिंह वर्मा, अपर आयुक्‍त आगरा मंडल मंजूलता, अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं चित्रलेखा सिंह, सीडीओ लखीमपुर खीरी अनिल कुमार सिंह, स्टाफ आफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद रीना सिंह और संयुक्त सचिव निर्वाचन रत्‍नेश  सिंह को प्रमोशन मिला है। कुल 21 पीसीएस अधिकारियों के नाम का प्रास्‍ताव था, हालांकि चार अधिकारी लिफाफा बंद होने व अन्‍य वजह से प्रमोशन नहीं पा सकें हैं।

डीआइजी से आइजी बनें तीन IPS

वहीं आज तीन आइपीएस अफसरों को भी प्रोन्नति देकर डीआइजी से आइजी बनाया गया है। तीनों अधिकारी 2004 बैच के हैं, जिन्हें केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सेवाकाल के आधार पर एक वर्ष की वरिष्ठता का लाभ दिया था।

जिन अधिकारियों को एक वर्ष का वरिष्ठता का लाभ मिला है, उसमें पीएसी सेक्टर कानपुर में तैनात राम लाल वर्मा, डॉ. भीमराव पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात पूनम श्रीवास्तव और अयोध्या पीएसी सेक्टर में तैनात अनिल कुमार का नाम शामिल हैं।

इन अधिकारियों को पूर्व में 2005 बैच आवंटित किया गया था, जो अब 2004 कर दिया गया है। अब इन अधिकारियों को एक जनवरी 2022 से आइजी के पद पर पदोन्नति दी गई है।