डिंपल के नामांकन के बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह को याद कर कहा, हम लोग चलेंगे नेता जी के बताए रास्ते पर

डिंपल यादव का नामांकन
नामांकन करतीं डिंपल यादव साथ में अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन किया। डिंपल पति अखिलेश यादव के साथ कलक्ट्रेट पर नामांकन करने पहुंचीं। नामांकन करने से पहले डिंपल यादव ने अपने ससुर और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित की। नामांकन के दौरान सपा के बड़े नेताओं के साथ परिवार की एकजुटता के रूप में दिखा नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

इस दौरान अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और तेजप्रताप यादव मुख्य रूप से उनके साथ मौजूद रहें। शिवपाल यादव के साथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा परिवार एक है। वहीं डिंपल यादव के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग नेता जी के बताए रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अपना वोट देकर, नेता जी को श्रद्धांजलि दे। सपा नेता ने कहा कि यह चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब नेता जी मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं हैं।

अखिलेश ने कहा कि यह नेता जी की सीट रही है और जितना विकास आपको दिखाई दे रहा, वह नेताजी की वजह से हुआ है। नेता जी के सिद्धांत और जनता के प्रति विश्वास को डिंपल आगे बढ़ाएंगी। अखिलेश ने यादव कुनबे की एकजुटता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पूरा परिवार साथ है और हम एक साथ प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें- मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशी का किया ऐलान, डिंपल यादव को दिया टिकट

वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि यह चुनाव जनता का, विकास को आगे बढ़ाने का है। इस चुनाव में पूरा परिवार सपा की मदद करेगा इसमें कुछ छिपा हुआ नहीं है। ये चुनाव नेता जी का है। सवाल प्रशासन और सरकार का नहीं है, बल्कि जनता जानती है कि किसने विकास किया है। सपा नेता ने कहा कि सभी से चर्चा के बाद नाम तय हुआ है। किसी से कोई असहमति नहीं है। वहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि मुझे सदैव नेता जी का आशीर्वाद मिलता रहा। मुझे भरोसा है कि मैनपुरी की जनता मुझ पर भरोसा जताएगी।

यह भी पढ़ें- सपा-रालोद मिलकर लड़ेंगे रामपुर-मैनपुरी सीट का उपचुनाव, खतौली में होगा रालोद का प्रत्याशी