आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। सड़क किनारे एक गड्ढे में फंसने की वजह से एसयूवी कार पलटकर खाई में गिर गई। जिससे गाड़ी में सवार दो शिक्षकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हैै। इलाकाई लोग हादसे के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व इंजीनियरों को दोषी मान रहें हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी सड़क ठीक नहीं कराई गयी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक कार जिसका नंबर यूपी 26 एम 7999 है। वो शाहजहांपुर से सवारियों को लेकर तड़के करीब साढ़े तीन बजे पलिया की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार में कुल 12 लोग सवार थे। रास्ते में सड़कों में हुए गड्ढे के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और एसयूवी कार खाई में जा गिरी। जिसमें कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए, जबकि अस्तपाल में इलाज करा रहे घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
वहीं, सुक्खनपुर निवासी कार सवार राजू पाल ने बताया कि वह शाहजहांपुर से टैक्सी कार में सवार हुए थे। पलिया के आगे सड़क कटी थी। अचानक गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर पलट गई, जिसमें उनके परिचित विनय समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वहां पर गांव वाले और पुलिस पहुंची और पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवाया और बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ब्रेजा ने टैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, युवक-युवती समेत चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे 16 घायल
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह भी पहुंचे। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लिया और पंजीकृत कर शिनाख्त शुरु की।
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं लखीमपुर खेरी में हुए इस भीषण हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। साथ ही घायलों के लिए इलाज को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।