आरयू संवाददाता, लखनऊ। गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। रेलवे क्रॉसिंग के पास खराब ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी, जिसमें प्राइवेट स्लीपर बस जाकर टकरा गयी। जिससे बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए हैंं। घायलों में कुछ की हालत गम्भीर बताई जा रही। हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली के भम्भुआ चौकी क्षेत्र में आज भोर में गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास यात्रियों से भरी स्लीपर बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस के पलटने से लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे। यह स्लीपर बस वैशाली एक्सप्रेस दिल्ली से गोंडा आ रही थी।
यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में रोडवेज की चलती बस में लगी आग, शीशा तोड़कर बचाए गए यात्री
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली कर्नलगंज पुलिस ने जेसीबी व क्रेन मंगवाकर कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बस को सड़क पर पहुंचाया। वहीं, घायल ने बताया कि लगभग चार बजे बस पलट गई है, जिसमें से 15 लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई थी और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं घायलों को हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।