आरयू वेब टीम। देश में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए पाकिस्तान लगातार हथियारों की खेप भारत भेज रहा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने सेना के साथ सयुंक्त अभियान में शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के हथलंगा सेक्टर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
इस बरामदगी में हथियारों व गोला-बारूद के अलावा आठ एके राइफल और 12 पिस्टल जब्त किया गया है। बरामद हथियार में AK 74u जैसे हथियार भी हैं जो AK 74 राइफल का एक छोटा कार्बाइन एडिशन, 12 चाइनीज पिस्टल, 24 पिस्टल मैगजीन, नौ चाइनीज ग्रेनेड मिल हैं। इसके अलावा पांच पाकिस्तानी ग्रेनेड, पांच गेहूं के बैग, 81 पाकिस्तानी गुब्बारे, 560 राउंड एके राइफल और 244 राउंड पिस्टल शामिल हैं। इस संबंध में मामला केस दर्ज कर लिया गया है, हालांकि इस जब्ती के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें- JK: कुपवाड़ा के गांव में सुरक्षाबलों ने किया हथियार का जखीरा बरामद
दरअसल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा नेटवर्क जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर सक्रिय हो चुका है। यह राज्य में अशांति फैलाने केलिए काफी मात्रा में हथियारों की खेप यहां लाने की फिराक हैं। बरामद किए गए हथियार इसी साजिश का हिस्सा था। हालांकि, सुरक्षाबलों को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी के बारे में जानकारी पहले ही लग चुकी थी।