आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल निगोहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में नशेड़ी पोते के रुपयों की मांग पूरी नहीं होने पर दादी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। जिसके बाद आरोपित बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक करनपुर गांव के रहने वाले सुरेश कुमार अपनी मां शीतला देवी (68) के साथ गांव के बाहर सड़क किनारे मकान में रहते थे। सुरेश का 25 वर्षीय बेटा अनीस रावत नशे का आदी था। जो आए दिन अपने माता-पिता व दादी से झगड़ा करता रहता था। इसी तरह रविवार देर शाम अनीस शराब के नशे में घर आया और अपने पिता से पैसे की मांग करते हुए झगड़ने लगा, पैसे नहीं मिलने पर वह पिता को पीटने लगा।
बीच बचाव में आयी दादी को भी पीटने लगा और इस बीच अनीस रावत ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर दादी के सिर पर कई वार कर दिए। बचाने दौड़े पिता पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद अनीस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दर्दनाक हादसा, नाले में गिरी बेकाबू कार, चार दोस्तों की मौत, डोर लॉक होने की वजह से नहीं निकल सके बाहर
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में दोनों को उपचार के लिए सीएससी मोहनलालगंज भेजा जहां से दादी को ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश घर आ गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपित अनीस पहले भी शराब तस्करी व बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें- एक ही घर में परिवार के नौ सदस्यों की लाश मिलने से सहमें लोग, हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि अनीस पिता सुरेश से 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसी को लेकर बाप-बेटे के बीच लाठी-ड़डों से लड़ाई हो रही थी, तभी दादी बीच-बचाव करने पहुंची तो अनीस ने उनपर कुल्हाड़ी से कई वारकर घायल कर दिया। जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अनीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।