दोस्‍तों के साथ तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों ने उठाएं सवाल

कोडिला तालाब
सनी कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। पारा इलाके के कोडिला तालाब में मंगलवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। 21 वर्षीय युवक अपने आधा दर्जन दोस्‍तों के साथ तालाब में नहाने पहुंचा था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि तैरना जानने के बावजूद उनका बेटा आखिर कैसे डूब गया। पुलिस ने शव को पास्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ अपनी जांच शुरू कर दी है।

पारा पुलिस के अनुसार भरोसा गांव के बुद्धा लाल रावत का बेटा सनी कुमार (21) पीओपी का काम करता था। आज दोपहर गांव के ही निवासी अपने दोस्‍त अजय, संदीप, नन्‍हके, करन व काकोरी के डिघिया गांव निवासी रम्‍मी और बब्‍लू के साथ कोडिला तालाब में नहाने गया था।

नहाने के दौरान सनी डूब गया। पानी से बाहर निकलने के बाद साथ नहा रहे आधा दर्जन दोस्‍तों में से किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाल डलवाकर सनी को बाहर निकलवाया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- भाई के साथ नहाने गए किशोर की पिकनिक स्‍पॉट पर डूबने से मौत

बेटे की मौत का पता चलते ही मौके पर पहुंचें सनी के परिजनों ने घटना को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सनी को तैरना आता था, इसके बाद भी वह एक तालाब में कैसे डूब गया। परिजनों ने घटना के पीछे साथ नहा रहे किसी दोस्‍त द्वारा विश्‍वासघात किए जाने का अंदेशा जताया, हालांकि रात तक इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना था कि युवक नदी में नहाने के दौरान नशे में थे। साथ ही कुछ लोगों का यह भी कहना था कि युवक तैरने को लेकर आपस में शर्त लगा रहें थे।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में Video बनाते समय गंगा में डूबने से पांच किशोरों की मौत, TikTok का शौक फिर बना जानलेवा, मचा कोहराम

इंस्‍पेक्‍टर पारा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। युवक के शव को पास्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस विभिन्‍न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।