लखनऊ कमिश्‍नर का चार्ज संभाल बोले एसबी शिरोडकर, “योजना बना सुधारेंगे यातायात व्‍यवस्‍था, समाज का माहौल बिगाड़ने वालों से सख्‍ती से निपटेगी पुलिस”

मीडिया के सामने अपनी प्राथमिकताएं बताते नवागत कमिश्‍नर। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बेपटरी यातायात व्‍यवस्‍था, अवैध वाहन स्‍टैंडों की भरमार समेत अन्‍य शिकायतों पर डीके ठाकुर के हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद ही सीनियर आइपीएस अफसर एसबी शिरोडकर ने लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर की कुर्सी संभाल ली। कमिश्‍नर का चार्ज ग्रहण करने के बाद एसबी शिरोडकर ने न सिर्फ सूबे की राजधानी की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को प्‍लानिंग कर सुधारने की बात कही, बल्कि समाज का महौल बिगाड़ने वालों से भी सख्‍ती से निपटने  को कहा।

आज अपरान्‍ह पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में नवागत कमिश्‍नर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान कमिश्‍नर ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की विशेष टीम द्वारा समीक्षा की जाएगी, इसमें जो भी खामियां निकल के आएंगी उनको दूर किया जाएगा, ताकि जनता को सुगम यातायात मिल सके।

प्राथमिकता से पहुंचाएंगे अपराधियों को जेल

साथ ही मीडिया के माध्‍यम से अपराधियों व असमाजिक तत्‍वों को भी उन्होंने अपना संदेश दिया। एसबी शिरोडकर ने कहा कि खासकर त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए नवागत कमिश्‍नर ने कहा कि सरकार की अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल पहुंचाने की योजना को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। जनता को सुरक्षित माहौल महसूस हो सके इसके लिए हर स्‍तर से प्रयास किए जाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट के कई वरिष्‍ठ अफसर भी मौजूद रहें।

संक्षेप में परिचय

बताते चलें कि 20 दिसंबर 1968 को जन्मे एसबी शिरोडकर मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एसबी शिरोडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, लखनऊ कमिश्‍नर से पहले वह एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात थे। एसबी शिरोडकर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने अलग रास्‍ता चुनते हुए तैयारी की और आइपीएस अफसर बन गए। छह सितंबर 1993 से वह एक आइपीएस अधिकारी के रूप में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालते आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- सात वरिष्‍ठ IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ व कानपुर पुलिस कमिश्‍नर वेटिंग लिस्‍ट में भेज गए, इन अधिकारियों को मिली जिलों की जिम्‍मेदारी