भाई के साथ नहाने गए किशोर की पिकनिक स्‍पॉट पर डूबने से मौत

पिकनिक स्‍पॉट डैम
डैम में किशोर की तलाश करता गोताखोर व मौके पर जुटी भीड़।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। इंदिरानगर के पिकनिक स्‍पॉट डैम में आज किशोर की डूबने से मौत हो गयी। किशोर अपने भाई के साथ नहाने पहुंचा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को पानी से निकलवाकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था।

इंदिरानगर पुलिस के अनुसार गुडंबा के अदिलनगर निवासी मोहम्‍मद शमी का 15 वर्षीय बेटा अमन अपने भाई परवेज के साथ नहाने के लिए पिकनिकट स्‍पॉट पर पहुंचा था। छोटा भाई परवेज डैम के किनारे नहा रहा था, लेकिन अमन खेल-खेल में डैम में ऊंचाई से छलांग लगाने लगा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में Video बनाते समय गंगा में डूबने से पांच किशोरों की मौत, TikTok का शौक फिर बना जानलेवा, मचा कोहराम

मामले की जांच कर रहे एसआइ विनोद यादव के मुताबिक अमन डैम में ऊपर से कूद था, जिसके बाद पानी के अंदर ही किसी चीज में फंसने के चलते वह कुछ देर तक बाहर नहीं आ सका तो वहां मौजूद उसके भाई परवेज व अन्‍य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- खेल-खेल में जनेश्‍वर पार्क की झील में डूबने से मासूम की मौत, फिर हादसे का गवाह बना एशिया का सबसे बड़ा पार्क

इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से पानी से अमन को बाहर निकाला, हालांकि तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला था। वहीं घटनास्‍थल पर जुटे लोगों का कहना था मौज-मस्‍ती के लिए यहां आने वाले लोग असुरक्षित ढ़ंग से डैम में छलांग लगाते हैं, जिसपर सख्‍ती से रोक लगायी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- सुसाइड के लिए गोमती में कूदी युवती, युवक ने जान पर खेलकर बचाया, वजह जानकर जाएंगे चौंक