आरयू वेब टीम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद के स्टेडियम में खेला जायेगा, लेकिन उससे पहले मंगलवार को टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर के स्थान पर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बड़ी खबर की जानकारी दी है।
इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाईट पर अय्यर के बाहर होने की जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। आगे के असेसमेंट और मैनेजमेंट के लिए वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहेंगे। ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने अय्यर की जगह भारतीय टीम रजत पाटीदार को शामिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें- #INDvsBAN: दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के अलावा ये खिलाड़ी भी हुआ टीम से बाहर
कीवी टीम भारत दौरे पर सबसे पहले एकदिवसीय मैच खेलेगी। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इसके बाद टी20 सीरीज भी खेली जानी है। सबसे छोटे प्रारूप का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और अंतिम मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय टीम अपडेट-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।