आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर हैं। जहां पीएम ने कलबुर्गी और यादगीर जिलों में 10,800 करोड़ रुपये की सिंचाई, पेयजल और सड़क विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही पीएम मोदी ने उत्तरी कर्नाटक के यादगीर में जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नड़ भाषा में जनसभा में आए लोगों का अभिवादन किया। साथ ही विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ‘वोट बैंक की राजनीति’ पर नहीं, बल्कि ‘विकास के मंत्र पर केंद्रित है। पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के बारे में सोचा भी नहीं था। उन्होंने यहां निवेश करने या यहां कोई बुनियादी ढांचा विकसित करने की जहमत नहीं उठाई।
यादगीर के साथ हम देश के 100 आकांक्षी जिलों में ‘सुशासन’ की संभावनाएं लेकर आए। इन जिलों में 2014 के बाद से, विकास अभूतपूर्व रहा है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में दशकों तक करोड़ों छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया। आज यही छोटे किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने यादगीर की धरती को समृद्ध विरासत वाला बताया। उन्होंने कहा कि पंडाल छोटा पड़ गया है, कुछ लोग धूप में खड़े हैं। मैं आपको प्रणाम करता हूं। आपका यह समर्थन और प्यार हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। उन्होंने आगे कहा कि सूरत-चेन्नई इकोनॉमी कॉरिडोर का हिस्सा जो कर्नाटक में पड़ता है, उस पर भी आज काम शुरू हुआ है। इससे यादगीर, रायचूर और कलबुर्गी सहित इस पूरे क्षेत्र में ‘ईज ऑफ डूइंग’ भी बढ़ेगी और रोजगारों को बल मिलेगा। विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कर्नाटक के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोस्तो आपका आशीर्वाद ही हमारी ताकत है! यादगिरि का एक महान इतिहास है, और इसमें अद्भुत स्मारक हैं और समृद्ध संस्कृति और परंपराएं हैं। इस जगह पर राजा वेंकटप्पा नायक का महान शासन इतिहास में एक अद्भुत निशान छोड़ गया है। मैं यादगिरि की ऐतिहासिक और विरासत भूमि को नमन करता हूं। जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है। अब देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृतकाल है, प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है।
यह भी पढ़ें- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी, IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में उज्ज्वल स्थान के रूप में है देखता
मोदी ने आगे कहा कि अमृतकाल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है। भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े, जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाला श्रमिक का जीवन बेहतर हो। हमारी सरकार ने यादगिरि सहित देश के सौ से अधिक ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरु किया। हमने इन जिलों में सुशासन पर बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया। डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है, इसका बेहतरीन उदाहरण हर घर जल अभियान में दिखता है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक को दस हजार 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यादगीर के कोडेकल में सिंचाई, पीने के पानी और दूसरी विकास परियोजाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि पेयजल योजना से दो लाख 30 हजार घरों में पीने का पानी पहुंचेगा। इसके अलावा पीएम ने सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बनने वाली राजमार्ग परियोजना का उद्धाटन किया।