‘मन की बात’ में कोरोना से सावधान रहने की अपील कर बोले PM मोदी, “मास्क पहनें, बार-बार धोएं हाथ”

कोरोना से सावधान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ने का जिक्र करते हुए रविवार को मन की बात कार्यक्रम में लोगों से इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए एहतियाती उपायों पर अमल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोग सावधान रहें, फेस मास्क पहनें और हाथ को बार-बार धोएं। मन की बात में मोदी ने भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने, कोविड-19 रोधी टीकों की 220 करोड़ से अधिक खुराक देने और 400 खरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को छूने जैसी उपलब्धियों का जिक्र किया।

पीएम ने कहा कि वर्ष 2022 की इन विभिन्न सफलताओं ने आज पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान कायम किया है। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात’’ की 96वीं और इस वर्ष की अंतिम कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिलने का उल्लेख किया और देशवासियों से इस आयोजन को एक जन-आंदोलन’’ बनाने का आह्वान किया।

मोदी ने कहा, वर्ष 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक व अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। इस साल देश ने नयी रफ्तार पकड़ी।’’ साल 2022 की विभिन्न सफलताओं ने आज पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान बनाया है। 2022 यानी भारत द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मुकाम हासिल करना, भारत द्वारा 220 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके देने के अविश्वसनीय आंकड़े को पार करना और भारत द्वारा निर्यात का 400 अरब डॉलर का जादुई आंकड़ा पार कर जाना।’’

यह भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट, चीन समेत पांच देशों से आने वालों का होगा RT-PCR जरूरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जन-जन ने आत्मनिर्भर भारत’’ के संकल्प को अपनाया और देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष, ड्रोन, रक्षा और खेल की दुनिया सहित हर क्षेत्र में अपना दमखम दिखाया।

इतना ही नही भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, साल 2023 में हमें जी-20 के उत्साह को नयी ऊंचाई पर ले जाना है। हमें इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाना है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, नाक में दो बूंद ड्रॉप डालकर होगा वैक्सीनेशन