आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया गाइड लाइन व कड़े निर्देश जारी होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के बवर्दी रील के वीडियो सामने आ रहें हैं। ऐसा ही एक वीडिया शनिवार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट की एक महिला सिपाही को भारी पड़ गया। थाने में तैनात सिपाही की रोमंटिक गाने पर बनी रील का वीडियो वायरल होने की जानकारी लगते ही उसे लाइन हाजिर कर जांच शुर कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें- फायरिंग कर दहशत फैलाने व घटना का Video वायरल करने वाले मनबढ़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गन बरामद
आगरा के किरावली थाने में तैनात महिला आरक्षी सुनयना कुशवहा के इंस्टाग्राम पर बनी रील आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। किरावली थानाध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि इंस्टाग्राम पर बनी रील सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर लगते ही थाने पर तैनात महिला आरक्षी सुनयना कुशवाह को पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच शुरू
एसओ के अनुसार कार्रवाई के साथ ही रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। हालांकि पहले से ही बॉलीवुड फिल्म के गाने पर बनी रील का सोशल मीडिया पर आ चुका वीडियो अब भी वायरल हो रहा।