हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री

तीन डिब्बे हुए पटरी
बेपटरी होने के बाद ट्रैक पर जमा लोग।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में एक रेल दुर्घटना हो गया है। जानकारी के अनुसार यह के हावड़ा में एक लोकल ट्रेन पटरी से उत्तर गई है। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लोकल ट्रेन में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए है। हावड़ा के माजू में लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक बजे दक्षिण पूर्व रेलवे की अमता के माजू स्टेशन से एक किलोमीटर दूर हावड़ा-अमता लोकल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। संतरागाछी से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जैसे ही ट्रेन महेंद्रलाल नगर से निकलकर माजू स्टेशन में घुसी डिब्‍बे पटरी से उतर गए, हालांकि यात्रियों का मानना है कि ड्राइवर की कोशिश से ट्रेन एक बड़े हादसे से बच गई। खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों का कहना है कि, ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण स्पष्ट नहीं है। इसके बाद रेलवे लाइन में दरार नजर आई। दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि रेल लाइन में दरार पहले से थी, या पटरी से उतरने के बाद रेल लाइन में दरार आई। इस घटना के कारण हावड़ा-अमटा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

यह भी पढ़ें- मुगलसराय से गया जा रही मालगाड़ी के 22 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
हेल्प डेस्क नंबर जारी

शालीमार स्टेशन : 9836221533

संतरागाछी स्टेशन : 7595073970

अमता स्टेशन : 9563682759

हावड़ा स्टेशन : 03326382217

यह भी पढ़ें- बेपटरी हुए मालगाड़ी के छह डिब्‍बे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें लेट