आरयू वेब टीम। माफिया अतीक अहमद ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अहमदाबाद जेल से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रांसफर किये जाने का विरोध किया हैं। अतीक अहमद ने अपनी इस याचिका में फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताते हुए बताया कि उन्हें सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में यूपी लाने की बात कही जा रही। राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह की हत्या के बाद, अतीक के वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिका में उन्होंने अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया है। उन्होंने इस दौरान अतीक अहमद के एनकाउंटर किये जाने की आशंका जताई हैं। याचिका में मांग की गई है कि यदि यूपी पुलिस को अतीक से किसी भी मामले में पूछताछ करनी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ की जाए। इसके अतिरिक्त अहमदाबाद में सीआइएसएफ की मौजूदगी में उससे पूछताछ की जाए, हालांकि उसे किसी भी हाल में यूपी लेकर न आया जाए।
गौरतलब है कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल सहित दो गनर को कल दिनदहाड़े गोली मार दी गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं प्रयागराज धूमनगंज इलाके में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दस से अधिक हमलावरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। अतीक अहमद के दो बेटों एहजम और आबान सहित अतीक के आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, उमेश पाल हत्याकांड की जांच में दोषी मिली अतीक की पत्नी तो कर दूंगी बसपा से निष्कासित
बता दें कि बीते शुक्रवार देर शाम प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर बाइकसवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस गोलीकांड में उमेश पाल समेत उनके एक गनर की भी मौत हो गई। प्रयागराज पुलिस की दस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी। एसटीएफ पूर्वांचल के कुख्यात शूटरों की लोकेशन तलाश रही है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में लगतार छापेमारी की जा रही।