आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी 2023) के नतीजे जारी कर दिए हैं। वह छात्र-छात्राएं जो इस एग्जाम में शामिल हुए थे, आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार रिजल्ट यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी देख सकते हैं।
इन स्टेप को करें फाॅलो
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले छात्र एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर छात्र नीट पीजी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
स्टेप 4: फिर छात्र के सामने उसका रिजल्ट आ जाएगा।
स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें।
स्टेप 6: इसके बाद छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का NEET-PG एग्जाम स्थगित करने से इनकार, कहा मरीजों की देखभाल पर पड़ेगा गंभीर असर
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि नीट-पीजी 2023 का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा में सफल सभी छात्रों को बधाई। उन्होंने आगे कहा कि एनबीईएमएस ने सफलतापूर्वक पीट-पीजी परीक्षा आयोजित कर के और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।
बता दें कि इस साल नीट पीजी एग्जाम का आयोजन पांच मार्च 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 2.09 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा पांच मार्च को 277 शहरों के 902 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। नीट पीजी 2023 प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय सवाल शामिल थे। छात्रों को हर सही जवाब के लिए चार अंक दिए गए हैं, जबकि हर गलत जवाब पर एक अंक काटा गया है।