आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शिक्षामित्रों के प्रदेश में चल रहे आंदोलन के बीच आज बीएड टीईटी के अभ्यर्थियों ने भी योगी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। छह वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीएड टीईटी के अभ्यर्थी सूबे की राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर रूकी हुई नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए अनवरत धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हजारों की संख्या लक्ष्मण मेला पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा समेत अन्य संगठन के तत्वाधान में आंदोलन शुरू किया है।
राष्ट्रीय बीएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संरक्षक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार के गलत ढंग से शिक्षकों का समायोजन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब इन खाली पदों पर बीएड टीईटी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का अधिकार है, क्योंकि हम नियुक्ति के सारे मानकों को पूरा करते हैं।
यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर फायरिंग, लाठीचार्ज, 30 घायल, मुकदमा भी दर्ज
अभ्यर्थियों का कहना है कि वेतन या मानदेय किसी भी रूप में हमें रोजगार दिया जाए। साथ ही आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि कोर्ट ने इस संबंध में निर्णय लेने का जिम्मा जब राज्य सरकार पर छोड़ा है तो राज्य सरकार अब तक क्यों कोई फैसला नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें- UP के 1.72 लाख शिक्षामित्रों, TET वालों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रखी यह शर्त
वहीं बीते विधानसभा चुनाव के माहौल की बात करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि भाजपा नेताओं ने बीएड टीईटी वालों को नियुक्ति दिलाने का जो वादा किया था वह चुनाव के बाद कैसे भूल गई। उस समय उन्होंने यह भी कहा था कि अखिलेश सरकार योग्य बेरोजगारों की दुश्मन है, बीएड टेट पास अभ्यर्थी दिखाई नहीं देते, यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इनके रोजगार के लिए हम संकल्पित हैं। आज देश और प्रदेश दोनों में इनकी सरकार होते हुए भी योग्य अभ्यर्थी बेरोजगार होकर सड़क पर घूमने को मजबूर हैं और सरकार अपने आंखों पर पट्टी बांधे हुई है।