आरयू वेब टीम। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा। रविवार को संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है। देश में 129 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,915 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,071 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,802 हो गई। देश में कोरोना वायरस से राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हुई। वहीं, केरल में कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए एक मामला जोड़ा गया है।
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,95,420 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर, दो की मौत, इस तरह करें बचाव
वहीं भारत में कोरोना मामलों में ताजा उछाल के पीछे कोविड-19 का नया सब वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 हो सकता है। दुनिया भर में कोरोना के वेरिएंट्स पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसकी आशंका जाहिर की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से आए हैं। भारत में अब तक कोविड के नए सब वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 के 48 मामले सामने आए हैं। इसके बाद ब्रुनेई (22), अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का स्थान है।